बुनकर मज़दूर विकास समिति के प्रदेश महासचिव रब्बानी अंसारी का कहना है कि इस बार भी दिल्ली में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत होगी इसकी वजह बताते हुए रब्बानी अंसारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में ऐसे ऐसे काम किए हैं जो अब तक किसी भी सरकार ने नहीं पूरे किये थे
आज दिल्ली में शिक्षा चिकित्सा महिलाओं को बस की फ़्री सर्विस, और बिजली में छूट जैसी सुविधाएं मिल रही हैं जिनसे जनता का काफ़ी पैसा बचता है जिसका वो कहीं और इस्तेमाल करके अपने और अपने परिवार को खुशहाल करते हैं रब्बानी अंसारी ने कहा कि जितनी और जैसी सुविधाएं दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी सरकार उपलब्ध करा रही है उसके मुकाबले में कहीं की सरकार ऐसा करने में नाकाम है और इसी लिए वहां की जनता का जीवन नर्क बना हुआ है अरविंद केजरीवाल का साधुवाद और शुक्रिया अदा करते हुए रब्बानी अंसारी ने कहा कि जनता पर उन्होंने जो अहसान किया है जनता उन्हें उसके बदले में शानदार जीत का तोहफ़ा देकर उसका क़र्ज़ उतारने की भरपूर कोशिश करेगी और इसी लिए इस बार भी हर पार्टी को दिल्ली में मुंह की खानी पड़ेगी और आम आदमी पार्टी की शानदार जीत होगी
Tags
Arvind kejriwal
atishi
Azhan Ansari
delhi election
delhi election 2025
kejriwal
Rabani ansari
दिल्ली में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार